UP के ‘फुलेरा’ में नहीं, MP के इस गांव में हुई Panchayat Season 3 वेब सीरीज की शूटिंग

Panchayat Season 3 : 28 मई को Panchayat Season 3 वेब सीरीज रिलीज हो रही, जिसको लेकर दर्शको में काफी उत्साह दिख रहा है। इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य-प्रदेश के सीहोर जिले के ‘महोड़िया’ गांव में हुई है। इस गांव को वेब सीरीज में ‘फुलेरा गांव’ के नाम से दिखाया गया है जो असल में MP का ‘महोड़िया’ गांव  है।

ओटीटी प्लेट फार्म पर चर्चित पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन Panchayat Season 3 28 मई यानी आज रिलीज हो रहा है, जिसको लेकर दर्शको में काफी उत्साह है। Panchayat Season 3 में दिखाया गया गांव ‘फुलेरा’ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का बताया गया है। जबकि रियल लाइफ में ये गांव MP के सीहोर जिले का महोड़िया’ गांव है। यहां वेब सीरीज के सभी कलाकार और पूरी टीम आयी थी और पंचायत वेब सीरीज के तीसरे भाग की शूटिंग 2 महीने तक चली थी। जिसके रिलीज को लेकर महोड़िया गांव के लोगो में काफी उत्साह है वे देखना चाहते है की उनके गांव को फिल्म में किस तरह दिखाया गया है।

पिछले वर्ष Panchayat Season 3 के कलाकार और पूरी टीम गांव में रुके थे और पंचायत वेब सीरीज को शूट किया था। पंचायत भवन और गांव की पानी की टंकी से लेकर जो प्रधान का गांव वेब सीरीज में दिखाया गया है वो सभी शूट किया था।

panchayat Season 3
panchayat Season 3

Panchayat Season 1  और Panchayat Season 2 की बड़ी सफलता के बाद इस सीरीज का यह तीसरा भाग शूट किया गया है जिसे वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फुलेरा गांव के रूप में दिखाया गया है जबकि असलियत में ये सीहोर जिले का महोड़िया गांव है।

‘Panchayat Season 3’ कहां देख सकते हैं

जितेंद्र कुमार की ‘Panchayat Season 3‘ आज, यानी 28 मई 2024 से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। नए सीजन का प्रीमियर रात 12 बजे होगा। आप सभी एपिसोड एक ही दिन में देख सकते हैं। तीसरे सीजन में भी आठ एपिसोड होंगे और हर एपिसोड बहुत एंटरटेनिंग होने वाला है।

‘Panchayat Season 3’ की स्टारकास्ट

‘Panchayat 3’ सीरीज को चंदन कुमार ने लिखा है और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज को द वायरल फीवर ने बनाया है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

‘Panchayat Season 3’ देखने के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान

Panchayat Season 3‘ को देखने के लिए आपको प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। एक महीने का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये का है। 3 महीने का प्लान 599 रुपये में और एक साल का प्लान 1499 रुपये में मिलेगा। एनुअल प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन प्लान 799 रुपये में है और एक साल का प्राइम शॉपिंग एडिशन प्लान 399 रुपये में लिया जा सकता है।

‘Panchayat Season 3’ की कहानी

इस सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र के बारे में है, जिसे जितेंद्र कुमार ने निभाया है। नौकरी के दूसरे विकल्प न होने की वजह से उसे एक पंचायत में सचिव की नौकरी लेनी पड़ती है। इसके चलते वह उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के गांव की राजनीति में फंस जाता है। सीजन 3 में भी फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है।

सीजन 3 में सचिव जी का ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है या रुक गया है। फुलेरा गांव में आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद होता दिखेगा। विधायक और गांव वालों के बीच टकराव भी देखने को मिलेगा। इन सबके बीच सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ेगी। कुल मिलाकर ‘Panchayat Season 3‘ भी पूरी तरह से मनोरंजक है।

panchayat Season 3
panchayat Season 3

इन्हे भी पड़ें –

Gurucharan Singh : तारक मेहता के सोढ़ी “गुरुचरण सिंह” गुम होने के 25 दिनों बाद अपने घर लोटे कहाँ थे इतने दिनों से?

Shivraj Singh Chouhan : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की हुई सगाई। जानिए कौन हैं दुल्हन ?

Sarkari yojana : अगर आपके घर में हैं 18 साल से कम उम्र के लड़के, तो भरें योजना का फॉर्म

Leave a Comment